बरगवां पुलिस की बडी कार्यवाही जघन्य हत्या का आरोपी गिरफ्तार, हत्या मे प्रयुक्त रक्त रंजित टांगी भी बरामद
*लाखों का चोरी गया समान बरामद, 3 आरोपी भेजे गये जेल, साथ ही 15 वर्षो से फरार स्थायी वारन्टी गिरफ्तार, 04 स्थायी वारन्ट सहित 01 गिरफ्तारी वारन्ट हुये तामील*
बीते दिन सोमवार सुबह *ग्राम बरहटी* से सूचना प्राप्त हुई कि *ग्राम बरहटी* में एक महिला की टांगी से मारकर हत्या कर दी गई थी, मृतिका की खून से लथपथ लाश की सूचना पर *पुलिस अधीक्षक सिंगरौली वीरेन्द्र सिंह* के निर्देश, *एसडीओपी राजीव पाठक* के मार्गदर्शन में *थाना प्रभारी बरगवां आर0पी0 सिंह* ने टीम गठित कर तत्काल मौके पर पहुचकर मृतिका का शव कब्जे मे लेकर पंचायतनामा कार्यवाही कर फोटोग्राफी, वीडियो ग्राफी कराई, तथा शव का निरीक्षण कर पूछताछ कर मौके के चश्मदीक साक्षी के कथन लेख किये गये। जिसमे पाया गया कि *आरोपी रामगरीब साकेत* अपने बहू मृतिका कौशिल्या साकेत पति बसंतलाल साकेत उम्र वर्ष पर गलत निगाह रखता था, जिसका मृतिका कौशिल्या साकेत विरोध करती थी, जिस वावत मृतिका के साथ आये दिन मारपीट पर आमदा होता था, घटना के पूर्व शाम मे मृतिका गांव मे ही मजदूरी करने गई थी, जिस बात पर से आरोपी मृतिका से काफी नाराज था, घटना के वक्त मृतिका सुबह घर का वर्तन साफ कर रही थी, तथा मृतिका का पति एवं देवर घर मे सोये हुये थे, उसी समय मृतिका को अकेली पाकर आरोपी धारदार टांगी से मृतिका के गले एवं सिर पर टांगी से कई वार किया, मृृतिका के हल्ला गोहार करने पर मृतिका के पडोसी एवं पति, देवर को आते देखकर आरोपी टांगी सहित वहां से भाग गया था, जिस पर अपराध क्रमांक 459/22 धारा 302 भा.द.वि. कायम कर विवेचना के क्रम मे आरोपी के गिरफ्तारी के सम्बध मे टीम भेजकर तलास की गई जो आरोपी को चंद घंटो मे गिरफ्तार कर माननीय् न्यायालय (श्रीमती तनवी माहेश्वरी ठाकुर) न्यायालय देवसर मे पेश किया गया था, जहां माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
एक अन्य मामले में कल *फरियादी जगदीश तिवारी* पिता रामधारीराम तिवारी उम्र 47 वर्ष साकिन *सरई ग्राम थाना सऱई जिला सिंगरौली हाल पता प्रायवेट सुरक्षागार्ड जम्को लिमिटेड* ग्राम राजासरई थाना बरगवां में तहरीर दी कि जम्को लिमिटेड द्वारा ग्राम राजासरई मे कोल्ड स्टोरेज बनाने हेतु कान्ट्रेक्शन का काम चल रहा है जहां पर समान स्टोर करने के लिये कमरे बने है, उक्त कमरो मे से एक कमरे मे *कम्पनी का मेटेरियल कोर असेम्बली (आयल कूलर) करीबन 65 पीस कीमती करीबन दो लाख रूपये* का रखा था। जिसे अज्ञात चोरो द्वारा कमरे के बाउण्ड्री मे होल कर चोरी कर ले गये है, जिस पर अप.क्र. 458/2022 धारा 457, 380 भा0द0वि0 का पंजीबद्व कर विवेचना के क्रम मे अज्ञात आरोपियान की पतारसी की गई जो मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि *मुल्ला कबाडी* के यहां चोरी गये समान का क्रय विक्रय किया जा रहा है, जिस पर कबाडी के दुकान पर सख्ती से पूछताछ की गई, जो बताया कि *गनियारी का राजेश सोनी* समान बेचने आया था, किन्तु वह पुलिस के डर से चोरी का समान नही खरीदा है, उक्त सूचना पर गनियारी मे दबिश देकर आरोपी *राजेश सोनी पिता अशर्फी लाल सोनी* उम्र 33 वर्ष निवासी गनियारी थाना बैढन एवं इसके साथी *रामनाम उर्फ राजेन्द्र जायसवाल* पिता रामप्रसाद जायसवाल उम्र 48 वर्ष निवासी जरौधी थाना माडा, सूरज लाल यादव पिता देवनाथ यादव उम्र 29 वर्ष निवासी बेतरिया थाना माडा को गिरफ्तार कर चोरी गया। मशरूका कोर असेम्बली आयल कूलर सहित अन्य समान कीमती करीबन 3 लाख का बरामद किया गया है। आरोपियान से पूछताछ पर पाया गया कि इनके विरूद्व थाना माडा/बैढन सहित अन्य थानो मे दर्जनो प्रकरण पंजीबद्व है, आरोपियान उक्त के 03-04 साथीदरान अभी भी फरार है, जिनके मिलने पर अन्य चोरियो का खुलासा हो सकता है, साथ ही उक्त चोरी मे सम्बधित कम्पनी के सिक्योरिटी गार्डस के भूमिका भी संदेहास्पद प्रतीत हो रही है, जिसकी जांच की जा रही है।
वहीं माननीय न्यायालय श्री प्रेमदीप सांकला जेएमएफसी देवसर के प्र0क्र0 1362/14 धारा 294, 323, 324, 325, 34 भा0द0वि0, प्र0क्र0 2039/14 धारा 457, 380 भा0द0वि0, माननीय् न्यायालय श्री मनीष कुमार सिंह जेएमएफसी देवसर के प्रक0क्र0 1540/14 धारा 457,380 भा0द0वि0 एवं माननीय् न्यायालय श्रीमती प्रियन्का विश्वकर्मा जेएमएफएसी देवसर के 1541/14 धारा 457,380 भा0द0वि0 इस तरह से कुल 04 स्थायी वारन्टो मे 08 वर्ष से फरार *स्थायी वारन्टी शुक्ला बसोर उर्फ छोटकवा* पिता सिद्वू बसोर उम्र 52 वर्ष निवासी बरहवाटोला थाना बरगवां की लगातार तलास की जा रही थी, जो अपराध कर पंजाब तरफ जाकर रहने लगा था, जिसे मुखविर की सूचना पर पंजाब/पटियाला पुलिस टीम भेजकर दिनांक 20.06.2022 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है, जिसे न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है।
*इनका रहा विषेष योगदान*
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक आर0पी0 सिंह के नेतृत्व मे उपनिरी. रामजी त्रिपाठी, सउनि अनिल मिश्रा, सउनि रमेश मिश्रा, सउनि साहबलाल सिंह, सउनि सजीत सिंह, प्र.आर. फूल सिंह, नरेन्द्र यादव, रावेन्द्र सिंह, रमेश रावत, राजकुमार विश्वकर्मा एवं आरक्षक पंकज चतुर्वेदी, प्रतीक कुमार का सराहनीय योगदान रहा है।