कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने कलेक्ट्रेट परिसर का किया औचक निरीक्षण, तो कई अधिकारियों को आया पसीना

कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने कलेक्ट्रेट परिसर का किया औचक निरीक्षण, तो कई अधिकारियों को आया पसीना

1—- कर्मचारियों में मचा हड़कम्प,रिकार्डों के संधारण कक्ष व खसरा नकल शाखा का किया निरीक्षण

सिंगरौली 16 जून कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने आज बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में अचानक भ्रमण पर निकलने से कई विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया. इस दौरान कलेक्टर ने परिसर के अंदर साफ-सफाई रखे जाने के साथ रिकार्डों के संधारण को व्यवस्थित किये जाने के निर्देश दिये. दरअसल कलेक्टोरेट परिसर में आज बुधवार को 11.30 बजे कलेक्टर राजीव रंजन मीना अचानक भ्रमण पर निकलने से कलेक्टोरेट में संचालित कई विभागों के अधिकारी,कर्मचारियों में हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गयी. इस दौरान कलेक्टर ने खसरा नकल शाखा एवं रिकार्डों के संधारण कक्ष का निरीक्षण करते हुए वहां मौजूद अधिकारियों को रिकार्डों के व्यवस्थित रख-रखाव कराये जाने के सख्त निर्देश दिया है. भ्रमण के दौरान भू-अभिलेख अधीक्षक दिवाकर सिंह, लोक सेवा केन्द्र अधिकारी रमेश पटेल, पुष्पराज विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे.