मप्र किसान सभा ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
सिंगरौली 1जून मप्र में बढ़ती अराजकता, महंगाई और बेरोजगारी को लेकर मप्र किसान सभा राज्य समिति ने चिंता जाहिर करते हुये पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया। इसी के साथ सिंगरौली जिले में भी किसान सभा द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुये मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा। किसान सभा ने ज्ञापन सौपते हुये मांग किया है कि पेट्रोलियम पदार्थों पर लगे सारे सरचार्ज माफ किये जायें। दाल तथा खाद तेलों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सस्ती दरों पर मुहैया कराया जाये। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में गेहूं का वितरण बढ़ाया जाये। आयकर की सीमा से नीचे के सभी परिवारों को ७५०० रूपये सहायता प्रदान की जाये। केन्द्र व राज्य सरकार के विभागों और सार्वजनिक क्षेत्र में रिक्त पड़े पदों को भरा जाये। इसके साथ ही किसान सभा ने मांग किया है कि पीएम आवास निधि की राशि को दोगुना किया जाये। किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों को पुराने बकाया सहित भुगतान किया जाये। बिजली बिलों की अवैध वसूली पर रोक लगायी जाये। खेती की जमीन का अधिग्रहण पर रोक लगायी जाये। साथ ही एमएसपी का सही तरीके से निर्धारण किया जाये। इसके साथ ही किसान सभा ने मांग किया है कि लखीमपुर खीरी हत्याकाण्ड के अभियुक्त गृहराज्यमंत्री टेनी मिश्रा की बर्खास्तगी कर गिरफ्तारी की जाये। इस दौरान मप्र किसान सभा सिंगरौली के जिला सचिव रामलल्लू गुप्ता सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।