मोरवा पुलिस ने 60 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब के साथ 02 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार
अपाचे मोटर सायकल जप्त । चुनाव को देखते हुये पुलिस हुई सतर्क अचार संहिता के दौरान बिना अनुमति रैली, जुलूस, लाऊड स्पीकर का प्रयोग बंद, शादी एवं सभायें भी बिना अनुमति नही हो सकेगीं सार्वजनिक संपत्ति परिसर का उपयोग भी बिना अनुमति के नही होगे।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में एसडीओपी सिंगरौली श्री राजीव पाठक की सतत निगरानी में थाना प्रभारी मोरवा नेतृत्व में आगामी चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान एवं शांति बनाये रखने अवैध शराब विक्रेताओ के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है पिछले एक सप्ताह में आधा दर्जन शराब विक्रेताओं के पकड़ा गया जिनके पास से करीब 200 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब पकड़ी गई। एवं एक आदतन अपराधी सहित एक अन्य शराब तस्कर 60 लीटर शराब के साथ पकड़ाये।
थाना प्रभारी मोरवा को सूचना मिली की पुरानी दुध्धीचुआ रोड में जंगल की ओर से देशी हाथ भट्ठी महुआ शराब लेकर दो व्यक्ति अपाचे मोटर सायकल से बिक्री हेतु लेकर आ रहे है जिस पर तत्काल उप निरी. सी. के. सिंह, सउनि संतोष सिंह, प्रआर संजय सिंह, अर्जुन सिंह, आर. सुबोध तोमर, विक्रम सिंह, सुरेश परस्ते को दोनो तरफ से घेराबंदी कर दोनो शराब तस्करो को पकड़ा जिनका नाम पूछा जिन्होंने अपना नाम क्रमशः पंकज मल्लाह पिता महादेव मल्लाह निवासी गोल चक्कर व जय कुमार पिता भगवानदास निवासी प्रेमकान्ता गैस गोदाम के पास के बताये जिनके पास 60 लीटर दो जरीकेन में शराब मिली तथा एक अपाचे मोटर सायकल MP66MB6697 कीमती करीबन 60000 रुपये की भी जप्त कर दोनों आरोपियो को धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से जेल वारंट बनने पर जेल दाखिल किया गया।
यह कार्यवाही सतत् जारी रहेगी आगामी पंचायत एवं नगर परिषद के चुनावो को देखते हुये जिले में लागू अंचार संहिता धारा 144 के मद्देनजर असमाजिक तत्वो फरार आरोपियों को पकड़ा जायेगा साथ ही आगामी समय में अचार संहिता के दौरान बिना अनुमति रैली, जुलूस, लाऊड स्पीकर का प्रयोग बंद, शादी एवं सभायें भी बिना अनुमति नही हो सकेगीं सार्वजनिक संपत्ति परिसर का उपयोग भी बिना अनुमति के नहीं होंगे तथा चुनाव शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष हो इसका ध्यान रखते हुये अवैध शराब गांजा आदि विक्रेताओं के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी साथ ही मोरवा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत जितने भी लायसेंसधारियों को अपने शस्त्र व लायसेंस को जमा करने हेतु दो दिन का समय दिया गया है जो सभी अपने लायसेंस व शस्त्र थाने में जमा कर सभी ओ.बी. कंपनियां भी अपने सशस्त्र गार्डो का लायसेंस एवं शस्त्र थाने में जमा कराये तथा थाना प्रभारी मोरवा द्वारा सभी प्रबुद्ध जनो से अपील की गई है कि अचार संहिता का पालन करें और शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराने में सहयोग करें।