भारी वाहनों के चपेट में आया नाबालिग छात्र, सड़क के किनारे मिला शव

भारी वाहनों के चपेट में आया नाबालिग छात्र, सड़क के किनारे मिला शव

सिंगरौली बैढ़न 30 मई जिले के बैढ़न बरगवां रोड पर परसौना से एक किलोमीटर दूर ग्राम देवरी मे सडक के किनारे आज सुबह एक नाबालिग छात्र(अंकित दूबे पिता दीनानाथ दूबे)उम्र 17वर्ष निवासी देवरी की लाश मिलने से गांव में मातम छा गया । बताया जाता है कि कल शाम को मृतक अंकित दूबे घर में सो रहा था सुबह पता चला कि वह बाहर निकला है इतने में ही कुछ बच्चों ने बताया कि खेत में एक लाश दीखाई दे जहां परिजन पहुंचे तो देखा तो लाश की पहचान अंकित दूबे के रुप में हुई। परिजनों ने जताई हत्या की आशंका परिजनों का कहना है कि सड़क किनारे खेत में मृतक की लाश मिली है जहां मृतक को चोटें नहीं दीखाई दे रही हैं जिससे साबित होता है कि किसी ने मृतक अंकित को किसी ने मारकर फेंक दिया है। आननफानन मे कोतवाली पुलिस को सुचना दी गई, सूचना पाते ही कोतवाल अरुण पांडेय पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं हादसे की जांच के लिए टीम गठित कर कार्यवाही करने के लिए परिजनों को आश्वस्त किया। पुलिस का कहना है कि मृतक के सिर में मामूली चोटें आई हैं घटनास्थल पर गाडी के सीसे टूटे हुए मिले हैं जिससे सड़क दुर्घटना दिखाई दे रही है सभी पहलुओं से जांच की जाएगी जो भी सच होगा कार्यवाही की जाएगी। अरुण पांडेय निरिक्षक कोतवाली बैढ़न परिजनों ने जनप्रतिनिधि व प्रशासन पर उठाए सवाल
जिले में भारी वाहनों का आवागमन व सड़कें सकरी होने की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं फिर भी जिला प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है और कितने लोगों का कत्ल करवाना चाहते जनप्रतिनिधि?सिंगरौली को जिला बने लगभग 14वर्ष हो गए लेकिन आज तक जिले को बाईपास रोड नसीब नहीं हुई और जिले में पदस्थ अधिकारी सिंगरौली महोत्सव मना रहे हैं,जनप्रतिनिधि सिर्फ वोट मांगने के लिए आते हैं जितने के बाद आंख बंद कर सो जाते हैं जिससे सिंगरौली मे आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं