हिमाली सोनी बनी चितरंगी एसडीओपी

हिमाली सोनी बनी चितरंगी एसडीओपी

मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग मंत्रालय ने राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी की है। इस ट्रांसफर लिस्ट में 167 अधिकारियों के नाम हैं। सभी अधिकारी एसडीओपी, सीएसपी अथवा एडिशनल एसपी के पद पर पदस्थ है। इसी क्रम में सतना जिले के मैहर एसडीओपी पद पर तैनात हिमाली सोनी को चितरंगी एसडीओपी के तौर पर नई जिम्मेदारी मिली है। एसडीओपी हिमाली सोनी मोरवा एसडीओपी राजीव पाठक की धर्मपत्नी है। लंबे समय से रिक्त चितरंगी एसडीओपी का प्रभार अतिरिक्त तौर पर एसडीओपी राजीव पाठक को दिया गया था। अब चितरंगी में नए एसडीओपी की पदस्थापना के बाद दोनों तेज तर्रार पुलिस अधिकारी सिंगरौली जिले में अपनी सेवाएं देंगे।