अगवा नाबालिका को बरगवां पुलिस ने महज कुछ घंटो में किया दस्तयाब, अपहरणकर्ता आरोपी गिरफ्तार
बीते 27 मार्च को फरियादिया निवासी सेवरी नारायण थाना सेवरी नारायण जिला जांजगीर चांपा छ0ग0 हाल मुकाम बाघाडीह ने बरगवां थाने में तहरीर दी कि वह *ग्राम बाघाडीह* में अपने परिवार के साथ रहकर ईटा पथाई का कार्य करती है। कल शाम वह घर मे नही थी, उसी दरम्यान उसकी लडकी उम्र 15 वर्ष घर से बिना बताये कहीं चली गई है। गुम बालिका के मामले में *निरीक्षक आर पी सिंह* ने अप.क्र. 215/2022 धारा 363 ता0हि0 का पंजीबद्व कर इसकी सूचना *पुलिस अधीक्षक सिंगरौली वीरेन्द्र सिंह* को दी और उनके निर्देश, *अति0पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर एवं एसडीओपी राजीव पाठक* के मार्गदर्शन में अपहृता की तलास हेतु टीम गठित कर अपहृता को बरगवां बाजार से दस्तयाब किया गया, तथा अपहृता को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर ले जाने वाले *आरोपी सुमित राजभर पिता बाकेलाल राजभर* उम्र 20 वर्ष निवासी आजमगढ उ0प्र0 को दिनांक 29.03.2022 को मामले में धारा 366 भा0द0वि0 की बढाई जाकर गिरफ्तार कर जे/आर पर भेजा गया है। आरोपी द्वारा पूछताछ पर बताया कि अपहृता/पीडिता से उसकी पहचान बाघाडीह मे मजदूरी करते समय हुई थी, उसी पहचान का फायदा उठाकर आरोपी द्वारा नाबालिग लडकी को बहला फुसलाकर अपने साथ आजमगढ उ0प्र0 ले जाकर शादी करने के फिराक मे था।
*विषेष योगदान*
उक्त कार्यवाही मे सउनि रमेश मिश्रा, प्र0आर0 रमेश प्रसाद, रामकली पनिका आरक्षक रामाशीष एवं अनीश सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।