जमीन का नामांतरण करने 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
सिंगरौली 28 मार्च जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर सरई तहसील के पिड़रा में पदस्थ हल्का पटवारी अनुभव त्रिपाठी को लोकायुक्त रीवा टीम ने 28 मार्च सोमवार दोपहर करीब 12 बजे ग्राम पीपरखांड स्थित पटवारी कार्यालय में 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विक्री जमीन का नामांतरण करवाने के एवज ने पटवारी ने 56 हजार रुपयों की मांग की थी। इसकी शिकायत जितेंद्र कुमार तिवारी पिता श्री उमेश कुमार तिवारी निवासी ग्राम करई तहसील सरई जिला सिंगरौली ने रीवा लोकायुक्त में की थी।शिकायत के तथ्यों को परखने के बाद सोमवार को जाल बिछाकर रिश्वत के 15000 रुपये लेकर पीपरखांड स्थित पटवारी कार्यालय में पिड़रा में पदस्थ पटवारी अनुभव त्रिपाठी पुत्र श्री राजेंद्र कुमार त्रिपाठी उम्र 30 वर्ष के पास भेजा गया है। रिश्वत के रुपये लेते ही पीछे से मौके पर पहुंची ट्रैप अधिकारी निरीक्षक जियाउल हक़ ट्रेप दल के सदस्य – निरीक्षक जियाउल हक, उप निरीक्षक रितुका शुक्ला एवं 15 सदस्यीय टीम ने धर दबोचा।
बताया जा रहा है कि जमीन का नामांतरण करने करीब तीन माह पहले आवेदन दिया था। जमीन का नामांतरण करने के लिए पटवारी ने प्रार्थी से 60 हजार रुपये मांगे थे। प्रार्थी ने आर्थिक स्थिति कमजोर होने का हवाला दिया था, जिसके बाद दोनों के बीच 56 हजार रुपये में सौदा तय हो गया था। इस मामले की शिकायत प्रार्थी ने रीवा लोकायुक्त में दर्ज कराई थी। जांच में शिकायत की पुष्टि होने पर पटवारी को पकड़ने जाल बिछाया गया।