देवसर के पूर्व विधायक बने चर्चा का विषय…आखिर क्यों?
सिंगरौली 15 मार्च देवसर विधानसभा के पूर्व विधायक राजेंद्र मेश्राम इन दिनों फिर एक बार चर्चा में बन गए हैं, हुआ यूं कि पिछले दिनों कथुरा गांव की लाइट 2 दिन से लगभग कटी हुई थी जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने वर्तमान विधायक से चर्चा की । लेकिन ग्रामीणों का समाधान नहीं हो पाया । तो ही इसको लेकर फिर पूर्व विधायक राजेंद्र मेश्राम से भी चर्चा की गई कि गांव की बिजली कटी हुई है राजेंद्र मेश्राम को जैसे ही पता चला उन्होंने तुरंत क्षेत्र के जेई से अनुरोध – निवेदन किया जिसके बाद गांव की बिजली पुनः एक बार चालू हो गई, जिसके लिए स्थानीय वासियों ने पूर्व विधायक राजेंद्र मेश्राम को धन्यवाद ज्ञापित किया