16 मार्च तक अधिक से अधिक आंख के मरीज चल रहे लाइफ़ लाइन OPD में अपना निशुल्क जाँच कराएँ – कलेक्टर

16 मार्च तक अधिक से अधिक आंख के मरीज चल रहे लाइफ़ लाइन OPD में अपना निशुल्क जाँच कराएँ – कलेक्टर

सिंगरौली वरगवां 15 मार्च कलेक्टर सिंगरौली श्री राजीव रंजन मीना की ज़िले वासियों से अपील है की ज़िले में संचालित लाईफ लाईन एक्सप्रेस के OPD में 16 मार्च तक अधिक से अधिक आंख के मरीजों को बरगवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में स्थित मंगल भवन की ओपीडी में उपस्थित कराने का कष्ट करें जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंद व्यक्ति को निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन का लाभ मिल सके। जिले में लाइफ लाइन एक्सप्रेस के माध्यम से आंख से संबंधित मरीजों का चेकअप व ऑपरेशन की कार्यवाही 11 मार्च से प्रारंभ है जिसके अंतर्गत कल दिनांक 14 मार्च तक 2039 मरीजों का आंख का परीक्षण किया गया है जिसमें से ऑपरेशन हेतु आवश्यक पाए जाने पर 209 लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जा चुका है । साथ ही 693 लोगों को चश्मा उपलब्ध कराए जाने हेतु चिन्हित किया गया है। जिले के आंख से संबंधित मरीजों के पास आज एवं कल अंतिम दो दिवस शेष बचा है जिसका लाभ उठाते हुए लाइफ लाइन के अनुभवी डॉक्टरों से अपना आंख का परीक्षण कराते हुए निशुल् मोतियाबिंद ऑपरेशन या चसमा प्राप्त कर सकते हैं। होली के अगले दिन 19 मार्च से कान से संबंधित मरीजों के लिए ओपीडी प्रारंभ की जाएगी । 19 से 22 मार्च तक कान के मरीजों की ओपीडी एवं 20 से 23 मार्च तक कान के मरीजों के ऑपरेशन होंगे।