सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना प्रांगण में शाम 4:00 बजे शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन
जिसमे थाना क्षेत्र के शांति समिति के सदस्य और गण मान्य नागरिक, सरपंच और शिक्षा जगत से जुड़े क्षेत्र के विद्वान उपस्थित हुए।*
*आगामी होली त्योहार मनाये जाने हेतु थाना क्षेत्र में 4 सेक्टर बनाये गए।*
*4 पेट्रोलिंग पार्टी सतत अपने क्षेत्र में भ्रमण में रहेंगी।*
*सबके मोबाइल नम्बर सदस्यों को उपलब्ध कराए गए।*
*पूर्व के वर्षों में होली पर्व पर हुई घटनाओ के बारे में विमर्श किया गया।*
*संभावित घटनाओं को शून्य रखने बाबत कार्य योजना बनाई गई।*
*शांति समिति के मीटिंग में सामिल सभी सदस्यों को होली की अग्रिम शुभकामनाएं*
*दी गयी*