बरगवां पुलिस ने गुम हुई नाबालिका को वाराणसी से किया दस्तयाब, अपहरणकर्ता गिरफ्तार
अपहृता को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर ले जाने वाले *आरोपी राजू सरदार* पिता सुखेन सरदार उम्र 26 वर्ष निवासी तारापुर थाना टेहोटो जिला नादिया (पश्चिम बंगाल) को गिरफ्तार कर नाबालिग को बनारस (उ0प्र0) से दस्तयाब करने में बरगवां पुलिस को सफलता मिली है।
मिली जानकारी के मुताबिक 5 मार्च को एक फरियादी उम्र 40 वर्ष ने थाना बरगवां में तहरीर दी थी कि 1 मार्च को सुबह 09 बजे उसकी लडकी महाशिवरात्रि खोडवा मंदिर ग्राम कसर में मेला घूमने गई थी, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर भगा ले गया है। जिस पर अप.क्र. 161/2022 धारा 363 ता0हि0 का पंजीबद्व कर इसकी सूचना *पुलिस अधीक्षक सिंगरौली वीरेन्द्र सिंह* को दी गई जिनके द्वारा तत्काल टीम गठित कर अपहृत लडकी के दस्तयाबी के निर्देश प्राप्त होने पर, *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर* एवं *एसडीओपी राजीव पाठक* के मार्गदर्शन में *थाना प्रभारी बरगवां आर पी सिंह* के नेतृत्व में तत्काल अपहृता की तलास हेतु टीम गठित कर सायबर सेल की मदद से तलास कराई गई जो टीम द्वारा अपहृता को बनारस (उ0प्र0) से दस्तयाब किया गया, तथा अपहृता को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी राजू सरदार पिता सुखेन सरदार उम्र 26 वर्ष निवासी तारापुर थाना टेहोटो जिला नादिया (पश्चिम बंगाल) को दिनांक 10.03.2022 को मामले मे बलात्कार की धारा बढाई जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर जे/आर पर भेजा गया है, आरोपी द्वारा पूछताछ पर बताया कि अपहृता/पीडिता से उसकी पहचान लखनउ उ0प्र0 मे मजदूरी करते समय हुई थी, उसी पहचान का फायदा उठाकर आरोपी द्वारा नाबालिग लडकी को बहला फुसलाकर अपने साथ बनारस ले जाकर मंदिर मे शादी कर लिया था।
*इनकी रही भूमिका*
उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक सजीत सिंह, आरक्षक विवेक सिंह एवं महिला आरक्षक सुनीता धुव्रे एवं सायबर सेल से आरक्षक सोवाल वर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।