अंकुर योजना के तहत मायाराम महाविद्यालय में किया गया वृक्षरोपण

अंकुर योजना के तहत मायाराम महाविद्यालय में किया गया वृक्षरोपण

सिंगरौली अंकुर योजना के तहत मायाराम महाविद्यालय मेढ़ोंली मोरवा प्रांगण में आज वृक्षारोपण किया गया। जिसमे आम अमरूद संतरा नीबू समेत शो प्लांट के लगभग सैकड़ो पौधे रोपे गए।
जानकारी के अनुसार कलेक्टर आर आर मीना के निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी आरपी पाण्डेय की मौजूदगी में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदेश भर में चलाये जा रहे सघन वृक्षारोपण के तहत आज 5 मार्च को स्व. बैस मायाराम शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं समाजसेवी बद्री नारायण बैस, मायाराम महाविद्यालय के प्राचार्य एसके दुबे, वरिष्ठ समाजसेवी विंध्यवासिनी पाण्डेय ,रोहित गुप्ता समाजसेवी व पत्रकार द्वारा वृक्षारोपण किया गया। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम प्रभारी अखिलेश साहू द्वारा सेवा योजना के छात्र -छात्राओं से वृक्षारोपण कराया और उन्हें वृक्षारोपण के लाभ से अवगत कराया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के स्टाफ और छात्र मौजूद रहे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री पाण्डेय ने महाविद्यालय में अंकुर योजनान्तर्गत कराए गए वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना की है।