जिला पंचायत सदस्यों के नाम निर्देशन की संवीक्षा आयोजित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने की नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा
सिंगरौली 21 दिसम्बर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा जिला पंचायत सदस्यो के प्रस्तुत नामांकन फार्मो की आज कलेक्टर कार्यालय में संवीक्षा की। जिसमे जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 10, वार्ड क्रमांक 11 वार्ड क्रमांक 12, वार्ड क्रमांक 13, वार्ड क्रमांक 14 मे प्राप्त नाम निर्देशन पत्रो की संवीक्षा की गई। संवीक्षा के दौरान अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, सहायक रिटर्निग आफिसर बी.पी पाण्डेय उपस्थित रहे।संवीक्षा के दौरान निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 में प्राप्त 8 आवेदनो में 7 आवेदन वैध एवं 1 आवेदन अवैध किया गया। वही वार्ड निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 में कुल 15 आवेदनो की संवीक्षा की गई जिसमें सभी 15 आवेदन वैध पाये गये। वही निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 में 7 आवेदनो की संवीक्षा की गई सभी आवेदन वैध पाये गये। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 मे 10 आवेदनो की संवीक्षा की गई तथा सभी आवेदन वैध पाये गये। जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 में 5 आवेनो की संवीक्षा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा की गई तथा सभी आवेदन वैध प्राप्त हुये।