सिंगरौली जिले के इस पंचायत के सरपंच ने भक्तो के लिए बनवाई देवी की भव्य मंदिर, सुंदरता की चहुँओर हो रही बखान

सिंगरौली जिले के इस पंचायत के सरपंच ने भक्तो के लिए बनवाई देवी की भव्य मंदिर, सुंदरता की चहुँओर हो रही बखान
सिंगरौली जिले के इस पंचायत के सरपंच ने भक्तो के लिए बनवाई देवी की भव्य मंदिर

सिंगरौली 17 अक्टूबर सरई तहसील के ग्राम पंचायत क्षेत्र गन्नई के लोगों की भगवान के प्रति भक्ति और श्रद्धा की अटूट प्रेम को देखते हुए मोदी तर्ज पर, सरपंच ने बनवा दी देवी का भव्य मंदिर, एक समय था जहां लोग नीम के पेड़ के नीचे बैठकर देवी की पूजा किया करते थे, आज नीमहवाडांड़ मे, जिले के गन्नई पंचायत के सरपंच श्री आनंद तिवारी ने बनवा दी भव्य मंदिर|
इस नेक कार्य के लिए जहां ग्राम पंचायत वासी सराहना करते नहीं थक रहे हैं| वहीं हर्षोल्लास के साथ दुर्गा नवमी के दिन देवी की पूजा अर्चना कर मंदिर मे रामचरित मानस का अखंड पाठ चल रहा है| कार्यक्रम में सभी समाज के लोग शामिल है|