छेड़खानी का विरोध करने पर लड़की के घर में घुसकर जानलेवा हमला जियावन थाना क्षेत्र के झखरावल गांव की घटना
सिंगरौली 13 अक्टूबर लड़की के साथ छेड़खानी का विरोध करना भारी पड़ गया।आरोपी ने अपने भाई एवं पिता के साथ पीडि़त लड़की के घर में घुस कर हमला कर दिया।आरोपियों ने पीडि़त लड़की के भाई एवं उनके परिवार वालों के साथ जमकर मारपीट की।घटना में कई लोग घायल हैं,जिन्हें उपचार के लिए देवसर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने सहित कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।आगे की विवेचना की जा रही है। यह है पूरा मामला जियावन थाना क्षेत्र के झखरावल गांव में लड़की एवं उसके परिवार के साथ आरोपियों ने घटना का अंजाम दिया।पीडि़त भगवान दास सेन ने बताया कि आरोपी मैनुद्दीन अंसारी पिता मोह. हनीफ उर्फ कठेल लड़की के साथ छेड़खानी करता था। आरोपी मंगलवार की शाम भी लड़की के साथ छेड़खानी की। जिसके बाद लड़की ने उसका विरोध किया तो आरोपी मैनुद्दीन गाली गलौच करने लगा।आरोपी ने कुछ देर बाद ही अपनी पिता मोह. हनीफ उर्फ कठेल और भाई मुबाकरदीन निवासी गौरवा को साथ लेकर आया और घर में घुसकर वहां मौजूद महिलाओं एवं लड़कियों पर जानलेवा हमला कर दिया।वहीं बचाव करने पहुंचे लोगों के साथ भी मारपीट की। मारपीट करने के बाद आरोपियों के अगली बार विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी है।मारपीट की घटना में नरेश सेन,भगवान सेन एवं महिलाओं को गंभीर चोंट आई है।पीड़ित मरणासन्न हालत में है जिसे देवसर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दर्ज किया मामला पीडि़त नरेश सेन,भगवान दास सेन एवं महिलाओं की शिकायत पर जियावन पुलिस ने घर में घुसकर जानलेवा हमला करने एवं छेड़खानी करने वाले आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 452,294,323,506,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।आरोपियों की गिरफ्तारी की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है।वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।