स्मार्ट सिटी, पीसीसी सड़क निर्माण का मामला
ईई के मौजूदगी में कोर कटिंग का हुआ टेस्ट
जबलपुर के लैब में जायेगा कोर कटिंग का मटेरियल,
ननि पूर्व अध्यक्ष ने कलेक्टर के यहां सड़क निर्माण को लेकर किया है शिकायत
सिंगरौली 13 अक्टूबर। नगर पालिक निगम क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के तहत कराये जा रहे सड़कों के निर्माण को लेकर ननि के पूर्व अध्यक्ष ने निम्र गुणवत्ता की शिकायत किया है। जहां आज ननि के कार्यपालन यंत्री की मौजूदगी में पीसीसी सड़क के कोर कटिंग से मटेरियल का सेम्पल लेकर जांच के लिए जबलपुर लैब में भेजा जायेगा।
गौरतलब हो कि नगर पालिक निगम क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के तहत करोड़ों रूपये की लागत से पीसीसी व डामरीकरण सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सड़क निर्माण कार्य का देख-रेख भोपाल से किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी के तहत कराये जा रहे उक्त निर्माण कार्यों को लेकर ननि के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा ने गुणवत्ताविहीन कार्य कराये जाने से खफा होकर कलेक्टर के यहां पत्राचार कर जांच के लिए हाई लेेवल कमेटी बनाये जाने का आग्रह किया था। सूत्र बता रहे हैं कि कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिक निगम कार्यपालन यंत्री आरके जैन को प्रथम दृष्टया में जांच करने के लिए निर्देशित किया था। कार्यपालन यंत्री आरके जैन ने ननि के सहायक यंत्री, उपयंत्री व निर्माण कार्य के संविदाकार के साथ कार्य स्थल पहुंच कोर कटिंग टेस्ट करते हुए सेम्पल लिया है। उक्त सीमेंट सहित अन्य मटेरियल को जांच के लिए जबलपुर लैब में भेजा जायेगा जहां जबलपुर से मशीन आकर पीसीसी स्टेन्थ की जांच करेगी। साथ ही निर्माण कार्य में कितना मटेरियल का इस्तेमाल हुआ है। किन-किन बातों का ख्याल रखा गया है इसकी भी जांच होगी। फिलहाल नगर पालिक निगम सिंगरौली के द्वारा स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यो का कोर कटिंग टेस्ट कर सेम्पल लिये जाने के बाद स्मार्ट सिटी के ठेकेदार के कर्मचारी भी चिंतित नजर आ रहे हैं। आरोप लगाया जा रहा है कि सड़क निर्माण कार्य में कई जगह अनियमितता की गयी है। गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया है। वहीं निर्धारित प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं कराये गये हैं। जिसको लेकर लगातार कलेक्टर के यहां शिकायतें पहुंच रही हैं। हालांकि जांच के बाद ही असलियत पता चल पायेगा। निर्माण कार्य में निर्धारित प्राक्कलन का कतना पालन हुआ है। यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा। फिर भी शहर वासियों की मंशा है कि स्मार्ट सिटी के तहत बार-बार कार्य नहीं होगें। इसलिए कार्य में गुणवत्ता आवश्यक है।
०००००००
अभी गठित नहीं हुई हाई लेवल टीम
जानकारी के मुताबिक नगर पालिक निगम सिंगरौली के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा पिछले दिनों कलेक्टर को पत्र लिखकर स्मार्ट सिटी के तहत कराये जा रहे निर्माण कार्यों की जांच हाई लेवल सिविल विभाग के तकनीकी अधिकारियों से कराये जाने का आग्रह किया था। कलेक्टर ने हाई लेवल विशेष टीम गठित करने के लिए ननि के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है। वहीं हाई लेवल जांच कमेटी का गठन नहीं हो पाया है। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि दहशहरा पर्व के बाद उक्त सड़क निर्माण कार्य के लिए जांच कमेटी बनेगी। प्रथम दृष्टया में ननि कार्यपालन यंत्री व अन्य ननि सिविल के अधिकारियों की मौजूदगी में कोर कटिंग टेस्टिंग की गयी है। जबलपुर के लैब से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।