चितरंगी के ग्राम पंचायत खुरमुचा चतुर्भुज मंदिर में आरंभ हुआ भव्य प्रवचन कार्यक्रम
सिंगरौलीचितरंगी- 13 अक्टूबर श्री श्री 108 श्री दानी महाराज जी के अगुवाई में बीते दिन बुधवार से प्रवचन कार्यक्रम ग्राम के मंदिर भगवान श्री चतुर्भुज महाराज जी के यहां आरंभ हुआ है।वहीं आयोजित प्रवचन कार्यक्रम में प्रवचन श्रवण पान करने हेतु भारी संख्या में भक्त एकत्रित रहे।प्रवचन कार्यक्रम में रामायण कथा का वाचन किया गया तथा संगीतमय कार्यक्रम की प्रस्तुति रही जिसमें मंदिर के समिति अध्यक्ष विजयशंकर द्विवेदी,उपाध्यक्ष विकास द्विवेदी,अध्यक्ष रामसिया द्विवेदी, विवेक द्विवेदी,लालन द्विवेदी सहित समस्त कार्यकर्ताओं की उपस्थिति और सहयोग सराहनीय रहा।