एस्सार पावर की मनमानीयों से तंग विस्थापितों ने शुरू की धरना 7 सूत्रीय मांग अनिश्चितकालीन धरना की चेतावनी
सिंगरौली 13 अक्टूबर एस्सार पावर लिमिटेड बंधौरा प्रबंधन की मनमानीयो से तंग लोगों ने पुनः एक बार मोर्चा खोल दिया है। साथ ही चेताया है, कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी अनिश्चितकाल तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। ज्ञात हो कि प्रबंधन की मनमानीयो के कारण पहले भी कई प्रदर्शन हो चुके हैं। लेकिन प्रबंधन की हठधर्मिता एक बार पुनः समस्या खड़ी कर दी है अब देखना यह होगा कि इस बार एसआर प्रबंधन बंधौरा क्या तरीका अपनाता है।
यह है प्रमुख मांगे- 1.विस्थापितों के बच्चों को एस आर पावर लिमिटेड बंधौरा द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर नगवा नंद विहार में प्रवेश दिलाया जाए। 2.विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को पठन-पाठन सामग्री गणवेश आदि का तत्काल वितरण करवाया जाए।