विकास कार्यो की समीक्षा बैठक मे अनुपस्थित जिलाधिकारियो को कारण बताओ नोटिस जारी करने के कलेक्टर ने दिये निर्देश

विकास कार्यो की समीक्षा बैठक मे अनुपस्थित जिलाधिकारियो को कारण बताओ नोटिस जारी करने के कलेक्टर ने दिये निर्देश

1=स्वामित्व योजना के क्रियान्वन की कलेक्टर ने बैठक मे की समीक्षा
सिंगरौली 8 अक्टूबर कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे विकास कार्यो के प्रगति एवं महात्वाकाक्षी स्वामित्व योजना अंतर्गत शासकीय आबादी मद के खसरा नम्बर मे निवासरत व्यक्तियो को भू स्वामी अधिकार प्रदान किये जाने की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर श्री मीना ने बैठक मे अनुपस्थित अधिकारियो के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुये उन्हे कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा नो वर्क नो पे के आधार पर एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये।कलेक्टर श्री मीना ने महत्वाकक्षी स्वामित्व योजना आबादी मद के खसरा नम्बर मे निवासरत व्यक्तियो को भू स्वामी अधिकार प्रदान किये जाने तथा इसके तहत ड्रोन सर्वे एवं आबादी भूमि मे बसाहट का नक्शा एवं अधिकार अभिलेख तैयार किये जाने के संबंध मे उपस्थित राजस्व अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि स्वामित्व योजना मे सर्वे आफ इंडिया की सहायता से ग्राम के बसाहट क्षेत्रो मे ड्रोन के माध्यम से नक्षे का निर्माण तथा डोर टू डोर सर्वे कर अधिकार अभिलेखो का निर्माण किया जायेगा। उन्होने कहा कि ग्रामो मे ड्रोन कार्य पूर्ण होने के पश्चात हितग्राहियो को योजना का अधिक से अधिक लाभ प्रदान करने के लिए सर्वे के नियमो का वर्तमान आवश्यकता के अनुसार सरलीकरण किया गया है।कलेक्टर ने वनाधिकार के तहत लंबित प्रकरणो के निराकरण के साथ साथ नामतरण, वटनवारा के लंबित प्रकरणो के निराकरण के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि ऐसे सभी प्रकरण जो लंबित है उनका निराकरण निर्धारित समय मे कर अगली बैठक मे प्रगति प्रतिवेदन दिया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने निर्देश दिये कि अभिलेख सुद्धिकरण पखवाड़े के तहत जो अभिलेखो मे जो त्रृटिया है उनमे सुधार करे। उन्होने कहा कि धारण अधिकार मे प्राप्त आवेदन पंत्रो का निराकण समय सीमा मे करे। उन्होने जिले मे चल रहे बड़े निर्माण कार्यो के प्रगति समीक्षा करते हुये संबंधित एजेंसियो को निर्देश दिये कि चल रहे निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा मे पूर्ण कराये जाये। उन्होने कहा कि गुणवत्ता मे कमी मिली संबंधित अधिकारियो पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर विकास सिंह, बी.पी पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार, डिप्टी कलेक्टर एसपी मिश्रा, तहसीलदार जीतेन्द बर्मा, दिव्यां सिंह, सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।