त्ययोहार के मद्देनजर मोरवा, बरगवां व माड़ा थाना में ली गई सांति शांति समिति की बैठक

त्ययोहार के मद्देनजर मोरवा, बरगवां व माड़ा थाना में ली गई सांति शांति समिति की बैठक

हिंदुओं की आस्था के केंद्र रहे नवरात्रि, दशहरा एवं दिवाली त्योहार की शुरुआत कल से हो जाएगी। नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में भारी भीड़ एवं जिले में सप्तमी से शुरू हो रहे दुर्गा पंडालों व दशहरा को लेकर जिले का पुलिस बल चौकस है।

सिंगरौली *पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह* के निर्देश पर बुधवार शाम आगामी त्यौहार को लेकर मोरवा, बरगवां एवं माडा थाने में शांति समिति की बैठक आहूत हुई। मोरवा में जहां *एसडीओपी राजीव पाठक* के द्वारा तो वहीं बरगवां व माड़ा में *निरीक्षक आरपी सिंह एवं नागेंद्र प्रताप सिंह* द्वारा शांति समिति की बैठक लेकर क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों व धार्मिक लोगों को शासन के नियमों का पालन करने की सलाह दी गई।
सभी ने पूर्व के भांति आगामी त्योहारों को भी शासन के नियमों का पालन करते हुये मनाये जाने की अपील की।उन्होने कहा कि दुर्गा पूजा, दशाहरा, दीपावली आदि त्योहारों के दौरान कोविड गाईड लाईन का शत प्रतिशत पालन करना अनिवार्य होगा। गणेश चतुर्थी के दौरान जो नियम शासन द्वारा निर्धारित किये गये थे। दुर्गा पूजा के दौरान भी उन नियमों का शत प्रतिशत पालन करना अनिवार्य होगा।उन्होंने कहा कि मूर्ति विर्सजन के दौरान किसी भी प्रकार का जूलूस नही निकाले जायेगे। निर्धारित स्थालों पर ही मूर्ति विसर्जन की अनुमति रहेगी जिसके लिए एसडीएम की परमिशन अनिवार्य है। बैठक में शासन की मंशा अनुसार सभी ने बताया कि मर्तियो की स्थापना तय स्थलो में की जाये ताकि यातायात में किसी प्रकार की समस्या ना हो।उन्होने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित गाईड लाईन का पालन कराने की जिम्मेदारी पण्डाल व्यवस्थापकों की होगी। उन्होने कहा कि पण्डालो में विद्युत कनेक्शन की उचित व्यवस्था कराये ताकि पण्डालो में किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना होने सके। थानों में हुई बैठकों के दौरान क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, स्थानीय पूर्व पार्षद, प्रबुद्ध जन, ग्रामीण अंचल के सरपंच, सचिव समेत स्थानीय लोग मौजूद रहे।