स्कार्पियो-ट्रैक्टर में जोरदार भिड़ंत:एसडीएम के वाहन से टकराया तेज रफ्तार ट्रैक्टर, हादसे के बाद भाग रहे आरोपी को पुलिस ने दबोचा, मामला दर्ज

स्कार्पियो-ट्रैक्टर में जोरदार भिड़ंत:एसडीएम के वाहन से टकराया तेज रफ्तार ट्रैक्टर, हादसे के बाद भाग रहे आरोपी को पुलिस ने दबोचा, मामला दर्ज

जिले के गन्नई गांव में तेजगति से आ रहे ट्रैक्टर और एसडीएम की गाड़ी में टक्कर हो गई। हादसे में एसडीएम की स्कार्पियो छतिग्रस्त हुई है। वहीं हादसे के बाद से ट्रैक्टर चालक भागने का प्रयास करने लगा। कुछ दूर जाकर पुलिसकर्मियों ने ट्रैक्टर सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया। हादसा शुक्रवार रात का है, हादसे के बाद ट्रैक्टर के ड्राइवर और मालिक ने अपने समर्थकों को बुलाकर हंगामा शुरू कर दिया। एसडीएम के सामने ट्रैक्टर का मालिक अपने कपड़े उतारने लगा, पूरे हंगामे के दौरान सड़क पर घंटो जाम लगा रहा। एसडीएम की सूचना पर सरई पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ धारा 279 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, जिले के देवसर उपखंड अधिकारी आईएएस आकाश सिंह, अपनी टीम के साथ अवैध परिवहन और खनन की शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए जा रहे थे। जैसे ही एसडीएम और उनकी टीम का काफिला गन्नई पहुंचा, वैसे ही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एसडीएम के स्कार्पियो में जोरदार टक्कर मार दी।जिस वजह से उनकी गाडी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि पूरे हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है।
हादसे के तुरंत बाद घबराया ट्रैक्टर चालक भागने का प्रयास किया ,लेकिन एसडीएम के साथ मौजूद टीम ने आरोपी और ट्रैक्टर को पकड़ लिया। हादसे की सूचना ड्राइवर ने अपने मालिक को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे मालिक ने अपने समर्थकों सड़क पर ही हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के कारण सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें और लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई थी। जिसे पुलिसकर्मियों ने तितर-बितर किया। अंत में पुलिस ने भीड़ और जाम को खुलवाया और एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक पर मामला दर्ज कर लिया है।