विशेष टीकाकरण महाअभियान के दौरान जिले के नागरिको में दिखा उत्साह शाम तक करीब 45 हजार लोगों का किया गया कोरोना टीकाकरण

विशेष टीकाकरण महाअभियान के दौरान जिले के नागरिको में दिखा उत्साह शाम तक करीब 45 हजार लोगों का किया गया कोरोना टीकाकरण

सिंगरौली जिले में आज शुरू हुआ विशेष टीकाकरण महाअभियान के दिन आमजन मानस में वैक्सीनेशन के प्रति अपार उत्साह देखा गया। वैक्सीन के लिए स्थापित किए गए टीकाकरण केंद्रों पर लंबी कतारें सुबह से ही लगना प्रारंभ हो गई। कोरोना वैक्सीन की पहली डोज से वंचित नागरिको द्वारा अपना टीकाकरण कराकर कोरोना संक्रमण से सुरक्षा कवच प्राप्त किया। वैक्सीन लगवाने वाले लोगों ने *आई एम वैक्सीनेटेड* की स्टांप लगवा कर सेल्फी ली और लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। जिला *टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल सिंह* ने बताया कि टीकाकरण महाअभियान के दौरान शाम तक जिले 273 टीकाकरण केन्द्रो में माध्यम से लगभग 45 हजार लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इस दौरान कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा जिले में बनाये गये टीकाकरण केन्द्रो का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
कोरोना वक्सीन के प्रथम डोज के शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु सम्मानित विधायकों, जन प्रतिनिधियो, धर्म गुरूओ, सामाजिक संस्थाओ, आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यो के द्वारा आम लोगों को प्रेरित कर उन्हे टीका लगवाया गया।