जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर के पदाधिकारियों एवं रिलायंस पावर लिमिटेड के अधिकारियों के बीच विस्थापितों की समस्याओं पर हुई चर्चा

जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर के पदाधिकारियों एवं रिलायंस पावर लिमिटेड के अधिकारियों के बीच विस्थापितों की समस्याओं पर हुई चर्चा

सिंगरौली दिनांक 8 सितंबर दिन बुधवार को अरविंद सिंह चंदेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर के नेतृत्व में 6 सदस्यीय कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल एवं शासन पावर लिमिटेड के अधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल के बीच सूर्य बिहार आवासीय परिसर एवं कृष्ण बिहार आवासीय परिसर व विस्थापितों की समस्याओं को लेकर दो घंटे तक चर्चा चली।वहीं निम्न बिंदुओं पर रिलायंस के अधिकारियों से चर्चा हुई। 01- रिलायंस विस्थापित आवासीय परिसर सुर्य बिहार स्थित स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्थाओं का आलम है,और वहां कोई डॉक्टर भी नहीं है,ना ही कोई लैब टेक्नीशियन।वहीं अस्पताल का संचालन मात्र एक नर्स के सहारे चलाया जा रहा है। जिससे अस्पताल की पूर्ति नहीं हो पा रही है।अस्पताल के खुलने का समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक ही है अतः तत्काल अस्पताल में डाक्टर लैब टेक्नीशियन की व्यवस्था की जाए।साथ ही अस्पताल को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ओपीडी एवं 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था कराई जाए। 02- सूर्य बिहार से टाउनशिप तक प्रस्तावित सड़क तत्काल बनवाई जाए। 03- विस्थापितों के बच्चों को डीएवी विद्यालय सूर्य बिहार में शत-प्रतिशत प्रवेश दिलाया जाये। 04- विस्थापितों के सामूहिक कार्यक्रम एवं शुभ विवाह इत्यादि आयोजनों के लिए तत्काल प्रभाव से विवाह घर बनवाया जाय। 05- रिलायंस पावर लिमिटेड द्वारा चाचर मंझौली में की गई अधिग्रहीत भूमि के परिपेक्ष्य में सूर्य बिहार की भांति विस्थापन भत्ता दिया जाय। 06- आर एंड आर कॉलोनी के सभी सेक्टरों में रोड नाली अधौ निर्माण हालत में है एवं स्ट्रीट लाइट भी नहीं है,जिससे आवासीय परिसर के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।अतः आर एंड आर पॉलिसी के तहत अतिशीघ्र बुनियादी समस्याओं का जैसे रोड,नाली,स्ट्रीट,लाइट,पानी इत्यादि की समुचित व्यवस्था कराया जाय। 07- रिलायंस कोल में ओबी डंप के 500 मीटर दायरे के भू- स्वामियों को भू-अर्जन के तहत मुआवजा वितरण कराया जाय। 08- रिलायंस कोल माइंस में भू-स्वामियों को बिना मुआवजा वितरण किए ही उनकी भूमि में ओबी डंप की जा रही है।अतः उन्हे भू-अर्जन के तहत तत्काल मुआवजा दिलाया जाय।
09- रिलायंस कोल माइंस में लोगों को आईटीआई प्रशिक्षण कराकर वर्ष 2013 में आरएचआरएस पैरोल हेल्पर के पोस्ट पर ज्वॉइन कराया गया था आज वो लोग 8 वर्ष पूरा कर कुशल श्रमिक की तरह काम कर रहे हैं,जिन्हे बहुत ही कम वेतन दिया जा रहा है,उन्हे कुशल श्रमिक में पदोन्नति कर कुशल श्रमिक का वेतनमान दिया जाय। उक्त सभी बिंदुओं पर चर्चाएँ हुई।वहीं 15 दिन के भीतर सीईओ रिलायंस शासन पावर लिमिटेड के साथ पुनः एक बैठक होगी।यदि इसके बाद भी आवासीय परिसर के लोगो एवं भू-विस्थापितों की समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर ने बड़े आन्दोलन की चेतावनी दी है। मुख्य रूप से कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल में उपस्थित- भोला प्रसाद साकेत जनपद अध्यक्ष बैढन,रवीन्द्र दिवेदी उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर,अनिल वर्मा जिला अध्यक्ष एससी प्रकोष्ठ,देव पति वैश्य जनपद सदस्य एवं अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शासन,नन्द किशोर सिंह जनपद सदस्य एवं उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शासन,नेमी चंद शाह सरपंच सूर्य बिहार एवं शासन पावर लिमिटेड के तरफ से फुजेल अहमद सीएसआर हेड नागेन्द्र सिंह सीनियर मैनेजर एवं प्रोजेक्ट एंपलीमेंटेसन ऑफिसर उपस्थित रहे।