देवसर के उपखण्ड अधिकारी आकाश सिंह (आई ए एस) ने कोल माइंस क्षेत्र बंधा में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन को रोकने हेतु मार्गों को किया प्रतिबन्धित
देवसर के उपखण्ड अधिकारी आकाश सिंह जी ने रविवार को दोपहर में तहसील सरई अंतर्गत प्रस्तावित कोल माइंस क्षेत्र बंधा का दौरा किया। जहां पर क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों से जानकारी प्राप्त हुई कि बंधा- पचौर मार्ग पर सराय नाला से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन लगातार किया जाता है।
इसकी सूचना मिलते ही उपखण्ड अधिकारी ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए राजस्व अमला के साथ रेत उत्खनन को रोकने के लिए रेत भंडारण वाली 5 जगहों पर जेसीबी से गहरे गड्ढे खुदाई करवा कर रेत उत्खनन एवं परिवहन को रोकने का प्रयास किया है।
राजस्व अमले में नायब तहसीलदार शारदा प्रसाद प्रजापति, राजस्व निरीक्षक खनुआ राजेन्द्र कोरी पटवारी विजय पनिका, विवेक शाह, रामायण अग्रहरि एवं रामभजन साकेत मौके पर उपस्थित रहे।