कोरोना काल में शासन द्वारा निर्देशित मापदंडों का पालन करते हुए मनाएं त्योहार – निरीक्षक आर पी सिंह

कोरोना काल में शासन द्वारा निर्देशित मापदंडों का पालन करते हुए मनाएं त्योहार – निरीक्षक आर पी सिंह

*आगामी त्यौहारों के मद्देनजर बरगवां थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न*

आगामी पड़ने वाले *गणेश उत्सव, दुर्गा पूजा* आदि त्यौहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए बरगवां थाने में शांति समिति की बैठक आहूत हुई। *सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बिरेंद्र कुमार सिंह* के निर्देशन पर *बरगवां निरीक्षक आर पी सिंह* की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व प्रबुद्ध जन मौजूद रहे। उक्त अवसर पर निरीक्षक द्वारा कोरोना की तीसरी लहर के अंदेशे के कारण *लोगों को घरों से मास्क पहनकर निकालने व पास में सैनिटाइजर* रखने की अपील की। उन्होंने प्रदेश में बढ़ते संक्रमण पर चिंता व्यक्त करते हुए लोगों को पूजा पंडालों में उचित दूरी बनाए रखें को कहा। बैठक में उपस्थित लोगों को शासन द्वारा निर्देशित आदेशों का पालन करते हुए *पंडालों का साइज 30 × 45* तक ही रखने को कहा। बैठक में निरीक्षक ने लोगों को शासन द्वारा जारी गाइडलाइंस से अवगत कराते हुए बताया कि इस बार विसर्जन में 10 व्यक्ति से ऊपर समिति के लोग उपस्थित नहीं रहेंगे। वही विसर्जन को लेकर जिला प्रशासन से अनुमति लेना आवश्यक है। इसके अलावा किसी भी प्रकार का जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने आयोजन समिति से अपील भी कि वह पूजा पंडाल में भीड़ एकत्रित ना होने दें। उक्त बैठक में थाना क्षेत्र के सरपंच सचिव के साथ प्रबुद्ध व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।