तुर्रा खम्हरिया जंगल मे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई

तुर्रा खम्हरिया जंगल मे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई

चितरंगी/4 सितंबर 2021 – जानकारी के मुताबिक पता चला है कि चितरंगी तहसील के अंतर्गत जंगल बिभाग करथुआ रेंज के तुर्रा खम्हरिया के जंगलों में कीमती इमारती लकड़ी महुआ, सरई, के पेड़ों की कटाई जोरों पर है जंहा जंगल वीडगार्ड गिरजा प्रसाद शुक्ला के इशारों पर सैकड़ों पेड़ काटे जा चुके हैं,एवम जंगल चौकीदार दददू उपाध्याय के द्वारा मजदूर लेकर खुद लकड़ी की सप्लाई किया जाता है।
इस तरह से वीडगार्ड *गिरजा प्रसाद* शुक्ला एवम चौकीदार *दददू* उपाध्याय इनके खौप से पूरा गांव दहशत में रहता है इन्हें गांव के किसानों से रबी व सियारी खेती से मक्का,उड़द,व अरहर पर्याप्त मात्रा में लगान के रूप में वसूली करते हैं। वीडगार्ड गिरजा प्रसाद शुक्ला पहले से ही सुर्खियों में हैं लकड़ी की धंधे में तो लिप्त हैं ही पिछले वर्ष खम्हरिया गांव में किसी छोटेलाल साहू को जबरन मारपीट कर 25 हजार रुपये भी लूट लिए थे और ब्लोरो मंगाकर उन्हें जबरन बैठाकर जंगल रेंज करथुआ ले जाकर छोटेलाल साहू के ऊपर जंगल मे रोड बनाने का केश दर्ज करवा दिए ,जबकि सच्चाई है कि तुर्रा जंगल मे कच्ची रोड बहुत पुरानी बनी थी जो खम्हरिया पूर्व सरपंच मुन्नालाल पाठक बनवा दिए थे जिसकी मरम्मत रोड ठेकेदार अपनी मशीन गाड़ी निकलवाने के लिए कुछ मजदूरों के द्वारा करवाये थे।जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज हुई है जिसका प्रकरण लंबित है।एवं बिभाग के डी. एफ.ओ. महोदय को दो बार सूचित किया जा चुका है जिस पर चुप्पी साधे हैं ।
अब देखना ये होगा कि इस कुकृत्य आपराधिक मामले में गिरजा प्रसाद शुक्ला व चौकीदार दददू उपाध्याय के ऊपर बिभाग कितना हद तक मेहरबान होगा।