कोयला श्रमिक सभा के बीना परियोजना के द्वारा संगठन का किया गया विस्तार

कोयला श्रमिक सभा के बीना परियोजना के द्वारा संगठन का किया गया विस्तार

कोयला श्रमिक सभा के बीना परियोजना के सचिव श्री डी.एस.तिवारी ने यह प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि आज बीना परियोजना का संगठन का विस्तार किया गया है जिसमें मुख्य रूप से डीएस तिवारी को सचिव पद पर निर्वाचित किया गया एवं तिवारी जी ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि भविष्य में आने वाले समय में संगठन को बीना में आईआर में लाने के लिए हर एक पदाधिकारी पूरी मेहनत और लगन के साथ कार्य करेगा
श्री तिवारी जी ने धन्यवाद व्यक्त करते हुए संगठन के अध्यक्ष नाथूलाल पांडे महामंत्री अशोक पांडे जी का धन्यवाद व्यक्त किया है