आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 1 हजार पौधों का किया गया वितरण
पूर्वजो के समय औषधीय पौधो की जड़ी बूटियो से बिमारियो का किया जाता था ईलाजः विधायक चितरंगी
किसान औषधी पौधो का रोपण कर बड़ाये अपनी आयः-कलेक्टर
सिंगरौली 3 सितम्बर /आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आयुष विभाग एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कृषि विज्ञान केन्द्र मे औषधी पौधो का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का सुभारंभ चितरंगी विधानसभा के विधायक श्री अमर सिंह के मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना गरिमामय उपस्थिति मे किया गया। कार्यक्रम का सुभांरभ उपस्थित अतिथियो के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री अमर सिंह ने उपस्थित किसानो को संबोधित करते हुये कहा कि हम सब के पूर्वजो द्वारा जंगलो मे होने वाले औषधी पौधो की जड़ी बूटियो द्वार बिमारियो का उपचार किया जाता था।इन औषधियो के माध्यम से बड़ी से बड़ी बिमारियो का सरलता से ईलाज किया जाता था। उन्होने कहा कि मै आग्रह करता हू कि आज के परिवेश मे ऐसे औषधी वाले पौधो का रोपण कर लाभ प्राप्त करे।
वही कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने उपस्थित किसानो को संबोधित करते हुये कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव देश के साथ साथ अपने प्रदेश मे पूरे गरिमा के साथ मनाया जा रहा है। हमारा देश कृषि प्रधान देश है तथा हमारे प्रदेश को कृषि के क्षेत्र मे कई आवर्ड प्राप्त हुये है। हमारा प्रदेश आज कृषि उत्पादन के क्षेत्र मे विकशित प्रदेश के रूप म पहचान बना चुका है। उन्होने कहा कि हमारे कृषि वैज्ञानिको के द्वारा अच्छी उपजाउ वाली हाईब्रिड बीजो को किसानो को उपंलब्ध कराकर उनकी आय दोगुना कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि मै अपने किसान भाईयो से आग्रह करता हू कि आप सब औषधी पौधो का रोपण कर अतिरिक्त आमदनी प्राप्त करे।
कार्यक्रम के प्रारंभ मे आयुष अधिकारी डॉ. अनुपमा द्वारा अतिथियो का स्वागत औषधी पौधो को भेट कर किया गया। तथा औषधी पौधे के संबंध मे विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर उद्यानिकी अधिकारी एच.एल निमोरिया, कृषि वैज्ञानिक डॉ. जय सिंह, श्री चौबे, पूर्व पार्षद संजीव अग्रवाल, समाजसेवी के.के कुशवाहा, किसान राधे श्याम साह दतारिया, शिव प्रसाद साह सहित किसान भाई उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आर.डी पाण्डेय के द्वारा किया गया।