बैढ़न भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह चंदेल के द्वारा वार्ड क्रमांक 39 में संचालित शराब दुकान एवं जुआं फड़ को बंद कराने को लेकर कोतवाली में कि गई लिखित शिकायत
सिंगरौली जिले के भाजपा मंडल बैढ़न के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 39 की समस्याओं को लेकर बैढ़न भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह चंदेल एवं जिला उपाध्यक्ष बैढ़न प्रभारी प्रवीण तिवारी एवं मंडल के पदाधिकारियों के साथ कोतवाली प्रभारी अरुण पांडे को लिखित आवेदन देकर समस्या से अवगत कराया गया एवं कार्यवाही करने की मांग की गई वार्ड क्रमांक 39 के रहवासियों का आरोप है कि वार्ड क्रमांक 39 में कई स्थानों पर देसी शराब की दुकान संचालित है एवं जुआ फड़ खुलेआम चल रहा है जिस पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गई मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह चंदेल द्वारा बताया गया कि वार्ड वासियों ने बताया कि देशी शराब संचालित होने से महिलाओं का आना-जाना मुश्किल हो गया है इसके पूर्व भी कोतवाली में जाकर वार्ड वासियों ने शिकायत दर्ज कराई थी पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह चंदेल द्वारा बताया गया कि मौके स्थिति पर निरीक्षण किया गया जो सत्य पाया गया जिसे लेकर मंडल के पदाधिकारी एवं जिला उपाध्यक्ष बैढ़न प्रभारी प्रवीण तिवारी कोतवाली पहुंचकर शराब दुकान एवं जुआ फड़ बंद कराने के लिए लिखित शिकायत की मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह चंदेल ने बताया कि अगर 1 हफ्ते के अंदर इस पर कार्यवाही नहीं की जाती तो इसकी शिकायत प्रभारी मंत्री से किया जाएगा