मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया प्रधानमंत्री आवास (शहरी) योजना के तहत नवीन आवासों का वर्चुअली भूमिपूजन, हितग्राहियों से किया संवाद
*गरीब को पक्का घर उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है केन्द्र एवं राज्य सरकारः-सांसद श्रीमती रीति पाठक*
*मुख्यमंत्री ने साकार किया लोगों का घर का सपनाः- विधायक सिंगरौली रामलल्लू वैश्य*
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान ने शनिवार को खण्डवा से प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के तहत 79 हजार 39 हितग्राहियों को 627 करोड रूपये की राशि का सिंगल क्लीक के माध्यम से वितरण किया। इस योजना के तहत एक लाख 29 हजार 292 हितग्राही लाभांवित होंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान ने प्रधानमंत्री योजना के तहत 50 हजार नवीन आवास का वर्चुअली भूमिपूजन भी किया। इस कार्यक्रम का सीधी प्रसारण सामुदायिक भवन बैढ़न मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान एलईडी के माध्यम से किया गया। जिला स्तरीय समारोह का सुभारंभ सामुदायिक भवन बैढ़न मे सीधी सिंगरौली सांसद श्रीमती रीति पाठक के मुख्य अतिथि एवं सिंगरौली विधानसभा के विधायक रामलल्लू वैश्य, देवसर विधानसभा के विधायक सुभाष रामचरित्र वर्मा , कलेक्टर राजीव रंजन मीना, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा के गारिमामय उपस्थिति दीप प्रज्जवलन किया गया। इस अवसर पर सासंद श्रीमती पाठक के द्वारा लोक पर्व हरछठ की सुभकमाना दी गई। उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व मे देश एवं प्रदेश निरंतर विकास की ओर अंग्रसर है। उन्होने कहा हर गरीब का अपना पक्का माकान हो इसके लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार कृत संकल्पित है। कोई गरीब बिना घर के नही रहेगा हर गरीब का अपना घर हो ताकि जब वह मेहनत मजदूरी करके वापस आये तो बारिस, ठण्ड की चिंता ना रहे वह सूकून से रात भर सो सके। उन्होने कहा कि कोरोना संकट के दौरान मध्यप्रदेश मे सबसे अधिक प्रधानमंत्री आवासो का निर्माण किया गया है यह हर्ष का विषय है। उन्होने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा गरीबो के उत्थान के लिए कई जन कल्याणकारी योजना संचालित की जा रही उसका पात्र हितग्राहियो को शत प्रतिशत दिया जाये। उन्होने कहा कि शासन की योजनाओ का लाभ पात्र हितग्राहियो को मिले इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियो को दायित्व सौपा गया है। उन्होने कहा कि आयुष्मान भारत योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब कल्याण अन्न योजना, स्ट्रीट वेडर योजना का लाभ पात्र हितग्राहियो को शत प्रतिशत दिलाया जाये।
वही विधायक श्री वैश्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस योजना के तहत गरीबों के पक्के आवास का सपना साकार हुआ है। अपने घर की चिंता से लोगों को मुक्ति मिली है। अब गरीब अपने पक्के घरों में निवास कर रहे है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने गरीबों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं लागू की है। प्रधानमंत्री स्वनिधि पथ विक्रेता योजना के तहत गरीबों हाथ ठेला चालकों को 10 हजार रूपये का ब्याज मुक्त ऋण मिल रहा है। विधायक श्री बैस ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सकल्प है कि कोई भी गरीब बिना घर के नही रहेगा गरीबो को आवास उपलंब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उकना आवास निर्माण कराया जा रहा है।
इस अवसर पर देवसर विधानसभा के विधायक सुभाष वर्मा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी की सोच है कि गरीबो का अपना खुद का आवास हो गरीब बिना घर के ना रहे। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों को स्वयं का आवास उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी और विश्व की अनूठी योजना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों को कई योजनाओं का लाभ मिला है। वर्ष 2022 तक सभी गरीबों के पक्का मकान का सपना पूरा करने के लिए सरकार प्रयासरत है। उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारी-कर्मचारियों को तत्परता के साथ कार्य कर शीघ्र चयन सूची जारी करने के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने बताया कि आवास योजना से गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पक्के आवास उपलंब्ध कराये जा रहे है। वही उज्ज्वला योजना का लाभ पात्र हितग्राहियो को उपलब्ध कराया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया जिले मे जनाधिकार शिविर का आयोजन का षिविर मे ही पात्र हितग्र्राहियो का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। वही षिविर के दौरान ही जनधन खाते, अटल पेषन योजना मातृत्व वंदन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना के खाते भी खोलने का कार्य किया जा रहा है। उन्होने बताया कि केन्द्र एवं प्रदेष सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ पात्र हितग्राहियो को शत प्रतिशत उपलंब्ध कराया जा रहा है। समारोह के दौरान नगर निगम आयुक्त आर.पी सिंह ने आये हुये अतिथियो का स्वागत करते हुये प्रधामंत्री आवास के दोना घटको की जानकारी देते हुये बतया कि प्रधानमंत्री आवास योजना बीएलसी घटक अंतर्गत चार डीपीआर स्वीकृत किये गये है जिसमे 3430 हितग्राहियो की संख्या नियत की गई है। उन्होने बताया कि इसके पूर्व 3288 हितग्राहियो को प्रथम किस्त राषि जारी की गई है वही 2237 हितग्राहियो को द्वितीय की किस्त की राषि जारी की गई है। वही आज प्रथम किस्त 62 हितग्राही तथा द्वितीय किस्त के 272 हितग्राही तथा तृतीय किस्त के 335 हितग्राहियो को लाभ प्रदान किया जायेगा।
*हितग्राहियो को प्रतीक स्वरूप प्रमाण पत्र वितरित*
कार्यक्रम के दौरान प्रथम किस्त के हितग्राहियो को 62 लाख ,द्वितीय किस्त के हितग्राहियो 272.00 लाख तथा तीसरे किस्त के हितग्राहियो को 117.50 लाख हितग्राहियो को कुल 451.50 लाख का अतिथियो के द्वारा राषि स्वीकृत प्रमाण पंत्र दिया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद संजीव अंग्रवाल,रजनीश पाण्डेय, डी.एन शुक्ला,देवेश पाण्डेय, हीरा लाल सोनी,सरोज सिंह, वरिष्ट समाजसेवी वषिष्ट पाण्डेय, आषा गुप्ता, रीता सोनी, नगर निगम के कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, आर.के जैन, उपायुक्त आरपी बैस, सहायक यंत्री संतोष पाण्डेय, प्रवीण गोस्वामी, जेपी त्रिपाठी, उपयंत्री पी.के सिंह, दिनेष तिवारी सहित हितग्राही उपस्थित रहे।