यूनियन बैंक ने अस्पताल को दी वाटर कूलर की सौगात

यूनियन बैंक ने अस्पताल को दी वाटर कूलर की सौगात

सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को साफ एवं स्वच्छ जल मिल सके, इसके लिए यूनियन बैंक ने आगे बढ़कर पहल की है। यूनियन बैंक मोरवा द्वारा *कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सी एच सी मोरवा) में वाटर कूलर व प्यूरिफायर* प्रदान किया। शनिवार को यूनियन बैंक क्षेत्रीय प्रबंधक *राजीव रंजन*, एलडीएम *अमर सिंह* एवं मोरवा शाखा प्रबंधक *नितिन पटेल* की उपस्थिति में सी एच सी में वाटर कूलर स्थापित किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि कई प्रकार की बीमारियों की समस्या पानी से ही उत्पन्न होती है। ऐसे में मरीजों को आवश्यकता अनुसार गर्म, ठंडा व नॉर्मल पानी मिल सके इसके लिए सीएसआर मध्य से इस वाटर कूलर व प्यूरीफायर स्थापित किया गया। शनिवार को इसके लोकार्पण में बैंक कर्मचारी समेत अस्पताल के *डॉ कपिल सिंह* एवं अन्य स्टाफ की उपस्थित रहे।