मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी का आगमन आज विंध्य प्रदेश निर्माण , कार्य योजना हेतु जिला स्तरीय बैठक में होंगे सम्मिलित
मध्य प्रदेश निर्माण समिति के कार्यक्रम संयोजक जिला सिंगरौली उमाकांत मिश्रा एडवोकेट एवं सी यम तिवारी एडवोकेट द्वारा सूचना देते हुए बताया गया है कि मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी का सिंगरौली प्रवास दिनांक 17 अगस्त की शाम 9:00 बजे से सुनिश्चित है। यहां सिंगरौली पहुंचकर 18 अगस्त को सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक सामाजिक लोगों एवं प्रबुद्ध जनों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद होटल सत्या के सभागार में विंध्य प्रदेश निर्माण समिति के सिंगरौली जिले की कार्य योजना तैयार की जाएगी, दोपहर 3:00 बजे होटल सत्या में ही पत्रकार वार्ता करने के बाद 4:00 वजे सिंगरौली में विस्थापितों के बीच कार्यक्रम में शिरकत करेंगे । श्री त्रिपाठी का रात्रि विश्राम भी वैढ़न में ही रहेगा। अगले दिन 19 अगस्त को सुबह 11:00 बजे माड़ा में बैठक कर वह शहडोल के लिए रवाना हो जाए जाएंगे।