जिले के सभी पटवारी बैठे धरने पर राजस्व विभाग से सम्बन्धित कार्यो से परेशान हो रहे सभी सम्बन्धित किसान काश्तकार
जिला पटवारी संध इकाई के जिलाध्यक्ष प्रभाकर सिंह, सचिन गोविन्द चौरसिया, के दिशा निर्देशन में कई दिनों से बैठे हड़ताल पर बैढन हल्ला पटवारी उमेश नामदेव, रामसलोने सोनी,प्रदीप तिवारी, और सभी पटवारी धरना स्थल पर कई दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं! जिससे राजस्व विभाग सम्बन्धित कार्य प्रभावित हो रहे हैं! दूर दराज से आते किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है! एक ओर कई दिनों से पटवारियों का जारी हड़ताल पर अभी तक सरकार ने कोई निर्णय नहीं ले पाई है! जो जनता के परेशानी को न देखते हुए एक तरह से परेशान किसानों का सरकार के प्रति भी आने वाले आगामी चुनाव में पटवारियों के हित में किसानों का आक्रोश जायज है! सरकार के अंदोलन को लेकर सरकार को संम्बेदन शील होना समय के मांग के साथ साथ सरकार को अनुकूल निर्णय पर बिचार करना चाहिए!