तोषणी महिला शक्ति ने दिनांक 14 अगस्त 2021 स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर मनाया सावन महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस
जिसमें तोषणी महिला शक्ति की सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
सावन महोत्सव में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमती देवन्ति पाण्डेय का चयन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक जी की धर्म पत्नी श्रीमती ललिता मेश्राम जी एवं श्रुति पाण्डेय, और गुड़िया सिंह उपस्थित रही,और ग्रुप के सभी उपस्थित मेम्बर्स शामिल रहे ,अध्यक्ष किरन राय, सरोज सिंह,शुशीला सिंह, उषा सिंह, अंशु जायसवाल, तिवारी,रेनुका धिवेधी, अनिता भाटिया, ,नमिता श्रीवास्तव,रीता सोनी,लीना राठौर, अर्चना कुशवाहा ,प्रिया वाधवानी, जिया वाधवानी शामिल रहीं।