भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के तत्वाधान में ऊर्जांचल विस्थापित कामगार यूनियन द्वारा एनसीएल गोरवी में धरना

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के तत्वाधान में ऊर्जांचल विस्थापित कामगार यूनियन द्वारा एनसीएल गोरवी में धरना

*जिले के बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने हेतु एनसीएल गोरबी सीजीएम गेट पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज पहला दिन जारी*

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला सिंगरौली के तत्वाधान में ऊर्जांचल विस्थापित कामगार यूनियन एटक के द्वारा विस्थापित बेरोजगार युवाओ को रोजगार दिलाने के लिये एनसीएल गोरबी परियोजना सीजीएम ऑफिस के गेट के पास अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है ।

*उक्त धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपस्थित कामरेड संजय नामदेव, भगवान आश्रय नामदेव, राजकुमार शर्मा, अरुण पाण्डेय, अरुण सिंह, प्रमोद नामदेव, बृजेश जयसवाल, अक्षय कुमार साकेत, सुनील सिंह गौड़, फूलमती, शिवकली साकेत साधना साकेत सहित भारी संख्या में महिला – पुरुष कार्यकर्ता के साथ एटक यूनियन के लोग सीजीएम गेट पर धरने बैठे हुये है