एनसीएल ने मैनेजर एस मेंटर्स (Managers as Mentors) पर आयोजित किया सेमिनार
एनसीएल ने सोमवार को सीईटीआई स्थित एमडीआई में एनसीएल ने मैनेजर एस मेंटर्स पर एक सेमिनार का आयोजन किया। कोल इंडिया की ओड़ीसा स्थित अनुषंगी कंपनी महानदी कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के निदेशक (कार्मिक) श्री केशव राव सेमिनार ने मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्यान दिया। सेमिनार में निदेशक (कार्मिक), एनसीएल श्री बिमलेंदु कुमार, विभिन्न विभागों के प्रमुख, वरिष्ठ प्रबंधक और नव नियुक्त एमटी उपस्थित रहे।
सेमिनार ने श्री केशव राव ने मेंटर्स व मेंटीस कि भूमिका को विस्तार से समझाया। उन्होने दैनिक जीवन के विभिन्न उधारणों से मेंटर्स को परिभाषित किया। साथ ही सेमिनार को संवादात्मक बनाते हुए कई सवाल- जवाब किए । साथ ही एक संस्था में स्वस्थ वातावरण को पोषित करने में सेमिनार के विषय की अवधारणा को रेखांकित भी किया।
गौरतलब है कि निदेशक (कार्मिक), एमसीएल अपने 2 दिवसीय प्रवास पर थे व उन्होने रविवार को एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं, खदानों, कैंटीन, रेस्ट शेल्टर सहित कर्मचारी कल्याण सुविधाओं का अवलोकन किया था।