निगरी पुलिस ने अवैध रेत के साथ ट्रैक्टर को किया जप्त

निगरी पुलिस ने अवैध रेत के साथ ट्रैक्टर को किया जप्त

निगरी पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को जप्त कर कार्रवाई की है। यह कार्रवाई *चौकी प्रभारी शीतला यादव ने पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन, एएसपी अनिल सोनकर एवं एसडीओपी प्रियंका पांडे के मार्गदर्शन व सरई थाना प्रभारी संतोष तिवारी* के सतत् निगरानी में की है।
पुलिस चौकी निगरी के प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार एक बिना नंबर *महिन्द्रा ट्रैक्टर ग्राम जोबा के इमली बहरा नाला* से अवैध रेत लोड कर निगरी तरफ परिवहन करने की सूचना मुखबिरों के जरिये से मिली। जहां पुलिस ने ग्राम जोबा में घेराबंदी करते हुए ट्रैक्टर को रेत के साथ पकड़ लिया। बताया जाता है कि पुलिस को पीछे आता देख ट्रैक्टर का चालक जोबा के जंगल के तरफ ट्राली में लोड रेत को अनलोड करते हुए भागने लगा, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा। पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर चालक *विजेंद्र सिंह पिता चंद्रमणि सिंह* उम्र 33 वर्ष साकिन जोबा चौकी नगरी के विरुद्ध धारा 379, 414 आईपीसी व 4/21 खान खनिज अधिनियम के अनुरूप कार्यवाही की है।
उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी शीतला यादव के अलावा आरक्षक दिलीप कुमार तिवारी एवं राजेश प्रजापति की भूमिका सराहनीय रही।