नशे के खिलाफ गढ़वा पुलिस को मिली बड़ी सफलता नशीले कफ सीरप की खेप बरामद।

नशे के खिलाफ गढ़वा पुलिस को मिली बड़ी सफलता नशीले कफ सीरप की खेप बरामद।

मध्यप्रदेश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सिंगरौली जिले की गढ़वा पुलिस भी पीछे नहीं है गढ़वा पुलिस ने बड़ी मात्रा में नशीले कफ सीरप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है मुखबिर की सूचना पर एक्शन आपको बता दें कि प्रदेश भर में नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बड़ी मात्रा में नशीली चीजें बरामद की जा रही हैं गढ़वा पुलिस भी क्षेत्र में नशे से जुड़ी सामग्रियों के सौदागरों पर नजर बनाए हुए है और कार्रवाई में भी जुटी है मुखबिर से गढ़वा पुलिस को सूचना मिली कि मारुति सुजुकी कार पर एक व्यक्ति नशीली दवा अवैध रूप से बिक्री करने के लिए लमसरई से लेकर चितरंगी की ओर जा रहा हैं गढ़वा पुलिस ने मुस्तैदी बढ़ाई और नाकाबंदी कर दी कुछ देर बाद बताए गए हुलिए वाला युवक और मारुति सुजुकी कार आती दिखी लेकिन जैसे ही युवक ने पुलिस को देखा वह भागने लगा जिस पर गढ़वा की मुस्तैद पुलिस टीम ने युवक को धर दबोचा पकड़ा गया आरोपी चितरंगी का निवासी है युवक की उम्र 30साल है जिसका नाम रमाकांत विश्वकर्मा है आरोपी के कार की तलाशी लेने पर 960 सीसी नशीली कफ सिरप इसक्फ बरामद हुई जिसे जब्त करते हुए पकड़े गए आरोपी युवक पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.उक्त कार्रवाई में एएसआई प्रकाश नारायण आरक्षक अरविंद यादव नन्दलाल यादव इस्लाम अंसारी सर्वदानन्द राय की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।