सास और देवर से प्रताड़ित होकर पीड़िता ने लगाई थी फांसी अब निगरी पुलिस ने दोनों को पहुंचाया सलाखों के पीछे
बीते माह सिंगरौली जिले के *निगरी चौकी अंतर्गत ग्राम छमरछ* में अज्ञात कारणों से विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी लीला समाप्त कर ली थी। निगरी पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया था। *पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह* के निर्देशन, *एसडीओपी प्रियंका पांडे* के मार्गदर्शन व सरई थाना *प्रभारी संतोष तिवारी* के सतत निगरानी में जांच कर रही *चौकी प्रभारी निगरी शीतला यादव* ने जांच में पाया कि मृतिका *राजकुमारी प्रजापति* ने अपनी सास व देवर की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाई है।
*चरित्र संदेह को लेकर ससुराल पक्ष द्वारा किया जा रहा था प्रताड़ित*
पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई कि मृतिका *राजकुमारी प्रजापति का पति बुद्धसेन प्रजापति* अपने ससुराल सीधी जिले में रहकर मजदूरी का कार्य करता था जो महीना- 15 दिन में ही कुछ समय के लिए घर आया करता था। वहीं ससुराल पक्ष से अलग रह रही उनकी *मंझली बहू राजकुमारी प्रजापति* पर उसकी *सास शांति प्रजापति व देवर संदीप प्रजापति* द्वारा चरित्र संदेह कर अक्सर गाली गलौज व अभद्र टिपणी कर प्रताड़ित किया जाता था। 15 जून की रात भी *सास और देवर* द्वारा मृतिका राजकुमारी के साथ गाली गलौज व अभद्रता की गई थी, जिससे क्षुब्ध होकर उसने फांसी लगा ली। *साधारण से दिख रहे इस आत्महत्या के मामले में निगरी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शीतला यादव* ने अब धारा 306, 34 भादवी के तहत दोनों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर उन्हें हिरासत में लिया और पुलिस अभिरक्षा में उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल दाखिल करा दिया गया है।
*इनकी रही भूमिका*
उक्त कारवाही में चौकी प्रभारी नगरी शीतला यादव के साथ सहायक उपनिरीक्षक विनोद सिंह चौहान, आरक्षक दिलीप तिवारी राजेश प्रजापति की महत्वपूर्ण भूमिका रही।