नवनिर्मित पुल टूटने से नदी में गिरी मालगाड़ी, लगभग 20 डिब्बे गिरे नदी में

नवनिर्मित पुल टूटने से नदी में गिरी मालगाड़ी, लगभग 20 डिब्बे गिरे नदी में

नवनिर्मित पुल के छतिग्रस्त होने से हुई घटना, अनूपपुर जिले के निगौरा रेलवे स्टेशन में मालगाड़ी आलान नदी के पुल पर बने रेलवे पुल से नीचे गिरी,निगौरा स्टेशन 2 किलोमीटर पीछे जरियारी गाँव के पास की हुई घटना, मालगाड़ी बिलासपुर से अनुपपूर रेलवे लाइन के बीच बन रही तीसरी रेलवे लाइन पर चल रही थी, कोयला लेकर जा रही थी मालगाड़ी , बिलासपुर से कटनी जा रही थी मालगाड़ी, घटिया निर्माण के कारण हुआ बड़ा हादसा।