एनसीएल कर्मियों को सिंगरौली रेलवे स्टेशन के लिए मिली बस सुविधा की सौगात

एनसीएल कर्मियों को सिंगरौली रेलवे स्टेशन के लिए मिली बस सुविधा की सौगात

सीएमडी एनसीएल ने कर्मियों के लिए किया बस सेवा का शुभारंभ

गुरुवार को एनसीएल ने कल्याण गतिविधियों को एक नया आयाम देते हुए सिंगरौली रेलवे स्टेशन से अपनी सभी परियोजनाओं तक बस सुविधा की शुरुआत की ।

सीएमडी एनसीएल श्री प्रभात कुमार सिन्हा ने एनसीएल मुख्यालय प्रांगण से दो बसों को हरी झंडी दिखाकर इस बस सेवा की शुरुआत की ।

इस अवसर पर एनसीएल के निदेशक(कार्मिक) श्री बिमलेंदु कुमार, निदेशक(तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक(वित्त) श्री आर एन दुबे, निदेशक(परियोजना एवम योजना) श्री एस एस सिन्हा, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री ए के श्रीवास्तव, जेसीसी सदस्य श्री पी के सिंह, श्री अजय कुमार , श्री बी एस बिष्ट एवम सीएमओएआई महासचिव श्री सर्वेश सिंह तथा अन्य विभागाध्यक्ष , अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

*दो निर्धारित मार्गों से होगा बसों का आवागमन*
यह बसें दो मार्गों पर चलेंगी । मध्य प्रदेश की सभी परियोजनाओं को जोड़ते हुए एक बस अमलोरी परियोजना से सुबह 5 बजे निकलेगी और निगाही, एनएससी,दुधीचुआ जयंत के रास्ते सिंगरौली रेलवे स्टेशन तक जाएगी ।
दूसरी बस खड़िया से सुबह 4:30 बजे निकलकर उत्तर प्रदेश स्थित सभी परियोजनाओं कृष्णशिला , बीना, ककरी , झिंगुरदा से मुख्यालय होते हुए रेलवे स्टेशन तक जाएगी।

रात में आने जाने वाली ट्रेन के यात्रियों के लिए बस अमलोरी से शाम को 7 बजे व खड़िया से शाम को 6:30 बजे चलेगी ।

गौरतलब है कि बसों का समय सिंगरौली से आने जाने वाली प्रमुख ट्रेनों के समय के आधार पर निर्धारित किया गया है । ट्रेनों की संख्या बढ़ने की स्थिति में बस के आवागमन में बढ़ोत्तरी की जाएगी ।