42 वर्ष की नौकरी के बाद सेवानिवृत्त हुए एएसआई को पुलिसकर्मियों ने दी शुभकामनाएं
*मोरवा निरीक्षक ने अपने जन्मदिवस पर सेवानिवृत्त एएसआई का माल्यार्पण कर किया सम्मान*
30 जून का दिन मोरवा पुलिसकर्मियों के लिए कुछ खास रहा। जहां एक ओर मोरवा निरीक्षक के जन्मदिवस पर सुबह से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। वहीं मोरवा थाने में पदस्थ रहे *एएसआई रामकुमार सुमन* आज 42 वर्ष से देशभक्ति और जनसेवा से कार्य करते हुए सेवानिवृत्त हो रहे थे। इस मौके पर थाने में पदस्थ सभी पुलिसकर्मी उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। रीवा जिले के हनुमना में जन्मे आर. के. सुमन पुलिस विभाग में 28 जुलाई 1982 को सीधी जिले में भर्ती हुए तथा आरक्षक के रूप में पहली तैनाती अमिलिया थाने में हुई थी। बाद आरक्षक के पद पर मोरवा थाने में भी पदस्थ रहे, बाद में प्रमोशान पर सतना जिले में भी सेवाए दी सिंगरौली जिले में देवसर, बरगवां, मोरवा में पदस्त रहें तथा जहाँ रहे अपने काम और ईमानदारी, जनता से सदव्यवहार के कारण हमेशा अधिकारियों के चहेते रहे है व जनता के बीच अच्छे व्यवहार एवं मेल-मिलाप के लिए जाने जाते है। अपने 42 साल की सेवाएं देने के बाद आज सेवा निवृत्त हुए। इस अवसर पर मोरवा *थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी* समेत वहां पदस्त समस्त पुलिस बल द्वारा उन्हें माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया एवं सप्रेम भेंट देकर उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की।