मटिहनी गांव में पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार चितरंगी थाना क्षेत्र में हत्याओं का बढ़ रहा ग्राफ
सिंगरौली चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम मटिहनी में 31 अक्टूबर को एक बैगा परिवार में एकादश कार्यक्रम के दौरान शराबखोरी हुई, जहां मामूली सी बात को लेकर आरोपी राजबहादुर बैगा ने अपनी पत्नी पर लाठी-डण्डे से प्रहार करते हुये मौत की नींद सुला दिया। वहीं बीच-बचाव करने पहुंची बहु एवं परिवार के अन्य सदस्य को भी चोटे आई। घटना की सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई और आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं चितरंगी थाना क्षेत्र में हत्याओं के बढ़ रहे ग्राफ से लोग काफी चिंतित हैं।
दरअसल पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मटिहनी में आरोपी रामबहादुर बैगा के घर में एकादश का कार्यक्रम था। जहां आरोपी पत्नी से विवाद कर रहा था। बाद में वह कमरे से घसिटते हुये बाहर लाया और लाठियों से प्रहार कर घायल कर दिया। साथ ही जब उसका मन नही भरा तो कमरे के अंदर ले जाकर मुक्के से मारपीट करते हुये मौत की नींद सुला दिया। बीच बचाव करने पहुंची बहु रजेसिया बैगा एवं राजमन बैगा को भी मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इधर चितरंगी थाना क्षेत्र में हत्या जैसे संगीन अपराधो में हो रही वृद्धि से लोग काफी चिंतित हैं।