कलेक्टर के निर्देश पर अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन में लगे दो ट्रैक्टर को खनिज विभाग ने किया जप्त अवैध कारोबारियों में हड़कंप
सिंगरौली कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देश पर अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ खनिज विभाग ने कार्रवाई की है। खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल के मार्गदर्शन में सहायक खनि अधिकारी रामसुशील चौरसिया की टीम ने यह कार्रवाई की है। जांच के दौरान, अवैध रेत उत्खनन और परिवहन में शामिल दो ट्रैक्टर पकड़े गए।
इनमें एक ट्रैक्टर नंबर एम.पी. 66 जेड.बी. 4643 और दूसरा बिना नंबर का सोनालिका डी.आई. 35 शामिल है। दोनों वाहनों को रेत सहित पुलिस थाना कोतवाली बैढ़न में सुरक्षित खड़ा कराया गया है।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जब्त किए गए वाहनों पर खनिज नियमों के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध सख्त निगरानी जारी रहेगी और ऐसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कलेक्टर गौरव बैनल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अवैध खनन में संलिप्त लोगों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसका उद्देश्य जिले में खनिज संसाधनों का संरक्षण करना है।
खनिज विभाग की इस कार्रवाई से अवैध उत्खनन में लगे लोगों में हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे अवैध खनन या परिवहन की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि इन गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।