इंद्रा ज्योति अभियान के अध्यक्ष बने पूर्व सांसद सुरेन्द्र सिंह ठाकुर

इंद्रा ज्योति अभियान के अध्यक्ष बने पूर्व सांसद सुरेन्द्र सिंह ठाकुर

 

भोपाल।। सम्यक अभियान द्वारा वर्ष 2024 में संचालित 4 वर्षीय ‘इंद्रा ज्योति अभियान’ के अंतर्गत भोपाल में आयोजित होने वाले इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती समारोह की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 11 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन किया है।
इस समिति का अध्यक्ष पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सिंह ठाकुर को बनाया गया है। उनके नेतृत्व में समिति आगामी कार्यक्रमों का संचालन एवं समन्वय करेगी।
आयोजन समिति में निम्न सदस्य शामिल किए गए हैं
पूर्व सांसद सुरेन्द्र सिंह ठाकुर अध्यक्ष
पूर्व सांसद राजमणि पटेल — सदस्य
सांसद अशोक सिंह सचिव
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य सत्य नारायण पटेल
विधायक लखन घनघोरिया
पूर्व मंत्री तरुण भनौत
विधायक बालाराम बच्चन
पूर्व मंत्री हर यादव
विधायक हरि बाबू राय
वरिष्ठ नेता सैयद साजिद अली
पूर्व अध्यक्ष महिला कांग्रेस श्रीमती अर्चना जायसवाल
समिति जल्द ही इंदिरा गांधी जयंती समारोह के कार्यक्रमों और गतिविधियों की रूपरेखा जारी करेगी