सरस्वती शिशु मंदिर जैन कॉलोनी बैरसिया के विद्यार्थियों ने बौद्धिक प्रतियोगिता में किया नाम रोशन
बैरसिया। सरस्वती शिशु मंदिर जैन कॉलोनी बैरसिया के शिशु वर्ग के विद्यार्थियों ने क्षेत्रीय एवं प्रांत स्तरीय बौद्धिक प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और नगर का नाम गौरवान्वित किया।
क्षेत्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में शिशु वर्ग से बहन कंचन पाल ने एकल अभिनय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं भैया ईशान त्यागी ने प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर अर्जुन शिक्षा समिति के अध्यक्ष राजीव शर्मा, उपाध्यक्ष पूरन सिंह राजपूत, सदस्य सुनील जाटव एवं दिलीप राजपूत तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति जैन द्वारा विजेता विद्यार्थियों को शील्ड एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही, विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित राजीव शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “विद्यालय में
प्रतियोगिताओं का आयोजन इसलिए किया जाता है ताकि भैया-बहनों का सर्वांगीण विकास हो सके और वे जीवन में ऊंचाइयों को छू सकें।” उन्होंने बहन कंचन पाल को बधाई देते हुए कहा कि “क्षेत्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर उसने विद्यालय और परिवार दोनों का गौरव बढ़ाया है।”
कार्यक्रम का परिचय अभिषेक श्रीवास द्वारा प्रस्तुत किया गया। भूमिका विद्यालय संचालक श्रीमती प्रीति जैन दीदी ने रखी, संचालन सुश्री जागृति दीदी ने किया तथा स्वागत पृथ्वीराज एवं श्रीमती चिंतामणि दीदी द्वारा किया गया।अतिथियों का आभार श्रीमती सुनीता दीदी ने व्यक्त किया।कार्यक्रम में विद्यालय परिवार, समस्त भैया-बहन एवं अभिभावकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे