बंद कमरे में मुख्यमंत्री की गुफ्तगू की हो रही चर्चा
सिंगरौली सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक की पत्नी के निधन पर मातमपुर्सी के लिए देवसर आए मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की भोपाल रवाना होने से पहले बंद कमरे में 45 मिनट तक हुई
गुप्तगू चर्चा का विषय बनी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक देवसर के रेस्ट हाउस में पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री डा. यादव और प्रदेश मंत्री राजेश पाण्डेय के बीच बंद कमरे तकरीबन 35 मिनट तक चर्चा होती रही. इस दौरान स्थानीय सभी नेताओं व अधिकारियों को कमरे से बाहर कर दिया गया था. मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान हुई इस चर्चा को लेकर लोगों का कहना यह है कि श्री पाण्डेय वतमान रीवा के प्रभारी हैं निश्चित तौर पर वे किसी ऐसे राजनैतिक मसले पर चर्चा कर रहे होंगे जिसका संबंध विन्ध्य की बड़ी राजनीति से हो सकता है. हलांकि चर्चा के बीच में कुछ देर के लिए कलेक्टर को बुलाया गया था बाद में उन्हें भी जाने के लिए कह दिया गया.