सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक के निज निवास पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
विधायक की धर्मपत्नी के निधन उपरांत श्रद्धांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिवार को दिए सांत्वना
सिंगरौली/ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बुधवार को शाम पांच बजे हेलीकॉप्टर से सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक के निज निवास सुपेला पहुंचे मुख्यमंत्री ने विधायक श्री पाठक की धर्म पत्नी के निधन उपरांत श्रद्धांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दिये मुख्यमंत्री के श्रद्धांजलि सभा मे शामिल होने के निर्धारित कार्यक्रम तय होने के बाद देवसर बाजार तथा हेलीपैड में प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी
इस दौरान सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम निवास शाह, कलेक्टर सिंगरौली गौरव बैनल, कलेक्टर सीधी स्वरोचिष सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री, पुलिस अधीक्षक सीधी संतोष कोरी, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, जनपद अध्यक्ष देवसर प्रणव पाठक, भाजपा प्रदेश मंत्री राजेश पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष सिंगरौली सुन्दर लाल शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष सीधी देव कुमार सिंह सहित जन प्रतिनिधि गण, आम जन मानस उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि सिहावल विधानसभा क्षेत्र के विधायक विश्वामित्र पाठक की धर्मपत्नी स्व.श्रीमती हीराकली पाठक का पिछले दिनों दुखद निधन हो गया है उनके निधन की खबर प्राप्त होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने देवसर स्थित विधायक के निवास पहुंचकर परिवारजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया तथा
ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने एवं परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना किये