मध्य प्रदेश के जन अभियान परिषद् के विद्यार्थियों से की मुलाकात महापौर विक्रम सिंह अहके

मध्य प्रदेश के जन अभियान परिषद् के विद्यार्थियों से की मुलाकात महापौर विक्रम सिंह अहके

जनजातीय वर्ग के लिए संचालित धरती आबा, प्रधानमंत्री जनमन योजना एवं आदि कर्मयोगी योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं क्रियान्वयन पर दिया विशेष जोर

 

छिंदवाड़ा, 15 अक्टूबर 2025 — नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा के महापौर श्री विक्रम सिंह अहके ने आज जन अभियान परिषद् के विद्यार्थियों से सौहार्दपूर्ण मुलाकात की, जिसमें उन्होंने युवाओं को समाज सेवा और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। जिसमें परिषद के विद्यार्थी और स्वयंसेवक उपस्थित रहे। महापौर अहके ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “आप सभी युवा शक्ति हैं, और आपके प्रयासों से ही समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच सकता है। सरकार की योजनाएं तभी सफल होंगी जब वे सही लोगों तक पहुंचें।” महापौर ने इस अवसर पर तीन प्रमुख योजनाओं — धरती आबा योजना, प्रधानमंत्री जन मन योजना एवं आदि कर्मयोगी योजना — का उल्लेख करते हुए इनके उद्देश्यों और लाभों पर विस्तार से प्रकाश डाला:
* धरती आबा योजना: आदिवासी समुदायों के सशक्तिकरण हेतु चलाई जा रही यह योजना भूमि अधिकार, आवास और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष सहयोग प्रदान करती है।
* प्रधानमंत्री जन मन योजना: मानसिक स्वास्थ्य और भावनात्मक कल्याण को केंद्र में रखकर युवाओं के लिए परामर्श और सहायता सेवाएं उपलब्ध कराती है।
* आदि कर्मयोगी योजना: युवाओं को कौशल विकास, रोजगार और नेतृत्व प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखती है।
महापौर अहके ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, “आप सभी में समाज को बदलने की शक्ति है। यदि आप समर्पण और सेवा भावना के साथ कार्य करेंगे, तो छिंदवाड़ा जिला जनभागीदारी और सामाजिक नवाचार के क्षेत्र में एक मिसाल बन सकता है।” उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि विद्यार्थी अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाएं, लाभार्थियों की पहचान करें और उन्हें योजनाओं से जोड़ने में मदद करें। इसके लिए नगर निगम और जन अभियान परिषद् पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। इस बैठक में जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन, श्री विनोद तिवारी, श्री देवेंद्र उपासनी, श्रीमती लता नागले एवं श्री कार्तिक वानखेड़े सहित परिषद् के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे